Superhit Bhojpuri Chhath Geet: दिवाली का त्योहार खत्म होते ही छठ पूजा की तैयारियां शुरू होने लगी है. यह सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि लोक आस्था और भक्ति का पर्व है, जिसमें सूर्य देव और छठी मईया की पूजा की जाती है. इस साल छठ पूजा 25 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 28 अक्टूबर 2025 तक मनाया जाएगा. चारों दिन घर और घाट पर भक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिलेगा. हालांकि कुछ खास छठ गीतों के बिना यह उत्सव अधूरा सा लगता है. शारदा सिन्हा से लेकर पवन सिंह जैसे सिंगर्स ने छठ में ऐसे गीत रिलीज किए है, जो हर साल इस पर्व की शोभा बढ़ा देते है. नए गीत रिलीज होने के बाद भी इनका क्रेज खत्म नहीं होता है. इसी बीच आज हम आपके लिए उन पॉपुलर गीतों की लिस्ट लाए है, जो कई सालों से दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है.
पहिले-पहिले हम कईनी छठी मइया
दिवंगत गायिका शारदा सिन्हा के इस गीत को हर छठ पूजा पर सबसे पहले सुना जाता है. यह गाना छठ की शुरुआत से ही भक्तों के मन को भक्ति से भर देता है. 8 साल पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक 67 मिलियन से ज्यादा बार सुना जा चुका है.
कांच ही बांस के बहंगिया
4 साल पहले इस गीत को अनुराधा पौडवाल ने अपनी मधुर आवाज में गाया है और इसका संगीत निर्देशन सुरेंद्र कोहली ने किया है. करीब 90 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर चुका यह गाना छठ के महापर्व पर हर घाट पर गूंजता है और उत्सव को और खास बनाता है.
जोड़े-जोड़े फलवा
भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन सिंह का यह गाना हर साल छठ पर्व के समय ट्रेंड करता है. 2 साल पहले आए इस गानों को अब तक 121 मिलियन व्यूज मिल चुके है. यह गीत छठ की खुशियों और उत्साह को दिखाने के लिए एकदम परफेक्ट है.
बबुआ जे रहिते त माई माई कहिते
यह 3 साल पहले रिलीज हुआ पवन सिंह का एक और इमोशनल छठ गीत है, जिसे 1.1 मिलियन व्यूज मिले है. इस गीत में भक्त अपनी संतान के लिए छठी मईया से प्रार्थना करते हैं. इस गीत को सुनकर हर कोई भावुक हो जाता है.
छठी मईया करिहा दुलार
सिंगर अक्षरा सिंह का यह गीत साल 2023 में रिलीज हुआ था और तब से हर साल छठ पूजा में खूब बजाया जाता है. यह गीत भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम है, जो अब तक 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Chhath Geet: दिवाली के बाद रिलीज हुआ माही श्रीवास्तव का भक्ति और श्रद्धा से सजा नया छठ गीत ‘पनिया में कांपतारी कनिया’
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Chhath Geet: ‘उगी ए सूरज देव’ ने बढ़ाई छठ की रौनक, रिलीज हुआ गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव का नया गीत
The post Superhit Bhojpuri Chhath Geet: शारदा सिन्हा से लेकर पवन सिंह तक, इन सुपरहिट छठ गीतों के बिना अधूरा है यह महापर्व, देखें लिस्ट appeared first on Naya Vichar.