Viral Video : सोशल मीडिया पर पांच सिर वाले नाग सांप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग चौंक जा रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग सांप के सामने खड़े हैं और बहुत ही भौचक्के होकर सांप को देख रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि लोगों को अपनी आंख पर विश्वास नहीं हो पा रहा है कि वे शेषनाग को देख रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
शेषनाग को देखकर वीडियो बनाने लगे लोग
वीडियो की शुरूआत में नजर आ रहा है कि शेषनाग किसी के घर के दरवाजे पर है. उसके पीछे कुछ स्त्रीएं नजर आ रहीं हैं. शेषनाग को देखते ही लोगों ने अपना मोबाइल निकाला और वीडियो बनाने लगे. इतने में शेषनाग आगे बढ़ता है जिसके बाद लोग डरकर पीछे हटने लगते हैं.
क्या ये वीडियो AI जनरेटेड है?
वीडियो देखकर पहली नजर में लग रहा है कि यह असली वीडियो है लेकिन जब इसपर किए गए कमेंट पर नजर डालेंगे तो कुछ लोग विश्वास करते नजर नहीं आ रहे हैं. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया–देखा दया Ai का कमाल. वहीं दूसरे यूजर ने कहा–असली नहीं है नहीं तो इतनी नजदीक खड़े भी नहीं होता. एक अन्य यूजर ने लिखा–Ai देवता की जय हो.
यह भी पढ़ें : Viral Video : बिल्ली के गले में लिपट गया सांप, वीडियो देख सब हैरान
वीडियो को anmolbohraa नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा–जय शेषनाग!
The post Viral Video : 5 सिर वाला सांप, शेषनाग को देख लोग हो गए हैरान appeared first on Naya Vichar.