Bihar Election 2025: सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने यहां अपने 20 साल के कार्यकाल के बारे में लोगों को बताया. उन्होंने कहा कि पहले लोग शाम को घर से बाहर निकलने में डरते थे. आज पूरे बिहार में कोई भय में नहीं रहता है.
#WATCH | मुजफ्फरपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “हमारी प्रशासन लगातार 20 वर्षों से विकास के कामों में लगी हुई है लेकिन हम लोगों के पहले जो प्रशासन थी उसकी क्या स्थिति थी वो याद कीजिए। शाम के समय के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे… समाज… pic.twitter.com/586oKDidGZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2025
बिहार में कैसा माहौल है
नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में कहा, “हमारी प्रशासन लगातार 20 वर्षों से विकास के कामों में लगी हुई है लेकिन हम लोगों के पहले जो प्रशासन थी उसकी क्या स्थिति थी वो याद कीजिए. शाम के समय के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे. समाज में कितना विवाद था. शिक्षा की भी यही स्थिति थी. सड़कें बहुत कम थी और बिजली भी बहुत कम घरों में थी. लेकिन जब हमें मौका मिला तो हमने सभी लोगों के लिए काम किया. अब किसी प्रकार के डर या भय का वातावरण नहीं है. राज्य में प्रेम भाईचारे और शांति का माहौल है.”
बिहार चुनाव की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
बताया अगले 5 साल का लक्ष्य
नीतीश कुमार ने आगे कहा, “10 लाख रोजगार की बात थी, अब उसके लिए इतना काम किया गया है कि जहां तक रोजगार की बात है तो 40 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है. कुल 50 लाख युवाओं को प्रशासनी नौकरी दी जा चुकी है. हमने तय किया है कि आगामी 5 साल में हम लोग 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे.”
मुख्यमंत्री स्त्री रोजगार योजना का किया जिक्र
सीएम नीतीश ने मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री स्त्री रोजगार योजना का जिक्र करते हुए कहा, “हाल ही में स्त्रीओं के रोजगार के लिए एक नई योजना, ‘मुख्यमंत्री स्त्री रोजगार योजना’ शुरू की गई. जिसमें हर घर की एक स्त्री को रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार की राशि दी जा रही है. अब तक 1 करोड़ 21 लाख स्त्रीओं को ये राशि दी जा चुकी है. शेष स्त्रीओं को राशि देने हेतु तिथि निर्धारित कर दी गई है. जिनका रोजगार अच्छा चलेगा उन्हें 2 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी.”
इसे भी पढ़ें: रितु जायसवाल ने जारी किया राजद कार्यकर्ताओं के नाम संदेश, कहा- मैं एक मामूली मुखिया थी कहना गलत है
The post सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी appeared first on Naya Vichar.