मतदान दिवस पर निर्बाध नेटवर्क व वेबकास्टिंग सुनिश्चित करने के लिए दिये निर्देश मधेपुरा. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर न्यू एनआइसी सभागार में कंप्यूटराइजेशन व वेबकास्टिंग कोषांग की समीक्षा बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने की. मौके पर उप विकास आयुक्त अनिल बसाक भी मौजूद थे. बैठक का प्रमुख उद्देश्य छह नवंबर को होने वाले मतदान दिवस पर निर्बाध नेटवर्क उपलब्धता और वेबकास्टिंग व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करना सुनिश्चित करना था. बैठक में सभी प्रमुख नेटवर्क सेवा प्रदाताओं व वेंडर कंपनियों एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और जियो के प्रतिनिधि मौजूद थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी नेटवर्क प्रदाताओं को निर्देश दिया कि मतदान दिवस पर किसी भी परिस्थिति में नेटवर्क बाधित न हो और कम से कम 512 केबीपीएस की स्पीड प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुनिश्चित की जाय. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन वेबकास्टिंग प्रणाली का निर्बाध संचालन महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया की रियल टाइम निगरानी संभव होती है. एक नवंबर को होगा ड्राई रन व टेस्टिंग इस उद्देश्य से उन्होंने निर्देश दिया कि सभी नेटवर्क प्रदाता 25 अक्तूबर तक अपने स्तर से तकनीकी तैयारी पूर्ण कर लें. 30 अक्तूबर को सभी तैयारी की फाइनल समीक्षा की जाएगी. एक नवंबर को वेबकास्टिंग की ड्राई रन, टेस्टिंग आयोजित की जाएगी, जिससे मतदान दिवस पर किसी भी तकनीकी समस्या की संभावना समाप्त की जा सके. बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के लिए दो पृथक विद्युत सॉकेट की व्यवस्था सुनिश्चित करें व उक्त कार्य में सभी बीएलओ का सहयोग लें. इसी प्रकार विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग मधेपुरा व उदाकिशुनगंज को निर्देश दिया गया कि मतदान दिवस से पूर्व सभी बूथों पर विद्युत व्यवस्था का समुचित निरीक्षण कर लें और सुनिश्चित करें कि मतदान के दौरान विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कंप्यूटराइजेशन व वेबकास्टिंग कोषांग की हुई समीक्षा बैठक appeared first on Naya Vichar.