भवानीपुर. नगर पंचायत भवानीपुर के वार्ड नौ भवनदेवी टोला में बीते रविवार की सुबह डीहवास की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प में दोनों पक्षों के बीच चले लाठी-डंडों से दोनों पक्षों के दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में भवन देवी टोला निवासी प्रदीप कुमार पोद्दार ने अशोक शर्मा सहित 10 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. इसमें बताया कि घटना में मेरी माता सुशीला देवी, पिता व भाई की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. भवानीपुर थाना कांड संख्या 251/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post भू-विवाद में झड़प को लेकर एक पक्ष ने कराया मामला दर्ज appeared first on Naya Vichar.