लातेहार ़ न्यू पुलिस लाइन में मंगलवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि 21 अक्तूबर को केंद्र प्रशासन ने पुलिस संस्मरण दिवस घोषित किया है. इस दिन अपने कर्तव्य के दौरान वीर गति को प्राप्त करने वाले पुलिस जवानों को याद किया जाता है और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की जाती है. उनके बलिदान को याद किया जाता है. कार्यक्रम में अपने कर्तव्यों के दौरान शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर शहीद जवानों के परिजनों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया. एसपी श्री गौरव ने शहीद जवानों के परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन सदैव उनके साथ है. उन्होंने उन शहीद जवानों के बहादुरी की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने देश और समाज की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. उन्होंने कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव व अन्य पुलिस अधिकारी व जवानों ने शहीद वेदी पर पुष्प चक्र भेंट की और उन्हें पुष्पांजलि कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार, सार्जेंट मेजर राजकुमार लकड़ा, पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी, जिला बल एवं आइआरबी-4 के पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post शहीद जवानों ने देश और समाज की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया appeared first on Naya Vichar.