संवाददाता, जामताड़ा. श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा समिति ने मिहिजाम रोड में ओवर ब्रिज के समीप मां श्यामा काली व धनदेवी माता लक्ष्मी की पूजा श्रद्धा, आस्था के साथ की. तंत्र मंत्र से मां श्यामा काली मंदिर में चंडी पाठ, यज्ञ होम काली पाठ व स्तुति आरती की गयी. सैकड़ों की संख्या में उपस्थित व्रतियों ने फूल, फल, लाल जवा फूल, सिंदूर चढ़ाकर व दीप प्रज्ज्वलित कर पारिवारिक सुख समृद्धि के लिए की कामना की. पंडितों ने सभी श्रद्धालुओं को बारी-बारी से टीका लगाया. वहीं शाम को मंदिर में स्त्री पुरुषों ने दीप जलाकर आलोकोत्सव मनाया. इस अवसर पर सोना-चांदी, कपड़े की दुकान समेत अन्य प्रतिष्ठानों में माता-लक्ष्मी पूजा की धूम रही. मां काली मंदिर परिसर में मेले का आयोजन किया गया. मंगलवार को भक्तजनों के बीच भंडारे का आयोजन किया गया. बुधवार को स्थानीय तालाब में प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. मौके पर पूजा समिति के सदस्य झंटू साहा, केबू साहा, अभिषेक साहा, गुड्डू साहा, मीठून पाल, प्रसेनजीत पाल, विश्वजीत पाल, श्रीतिक पाल, चंचल पाल, जीतू पाल, सूरज साव, मोनू साव, शंकर साव, कृष्णा साव, विकास साव, सचिन रवानी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मां श्यामा काली मंदिर में धूमधाम से हुई मां काली की पूजा appeared first on Naya Vichar.