Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है, और अगर वीडियो जंगल और जंगली जानवरों का है तो ऐसा वीडियो लोगों को काफी पसंद आता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि तेज तूफानी हवाओं के बीच एक बाज ने एक लोमड़ी को हवा में उठा कर ले गया है. यह दृश्य इतना डरावना और विहंगम है कि देखने वाले की धड़कनें रुक सी जाती हैं. वीडियो अब तक हजारों व्यूज बटोर चुका है. सोशल मीडिया पर यह तेजी से ट्रेंड कर रहा है. इसके सोशल मीडिया एक्स पर @AmazingSights के आईडी से शेयर किया गया है. सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
The strength of a golden eagle carrying a fox in heavy wind 😧😧 pic.twitter.com/ujlEn0KEdg
— Damn Nature You Scary (@AmazingSights) October 21, 2025
वीडियो में क्या दिख रहा है?
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि पहाड़ की चोटी पर एक गोल्डेन ईगल बैठा है, उसके पंजों के नीचे एक लोमड़ी है. आस-पास तूफानी हवाएं चल रही हैं. इसी समय बाज एक झटके से ऊपर उड़ने लगता है. उसके पंजे में दबा सियार किसी खिलौने की तरह नजर आ रहा है. बाज अपनी ताकत से लोमड़ी को इतनी तूफानी हवा में ऊपर उड़ा कर ले जाता है. वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. लोग बाज की ताकत देखकर हैरान हैं. कई यूजर्स ने कमेंट में पावर ऑफ ईगल लिखा है. वीडियो में पहाड़ों से घिरे एक जंगल का दृश्य दिखाई दे रहा है. आसपास तेज हवा चल रही है. वहां मौजूद पेड़ तेजी से हिल रहे हैं. इसी समय बाज लोमड़ी को पंजे से दबाकर दूसरे पहाड़ की ओर उड़ा जाता है.
आसमान का बादशाह कहलाता है बाज
अपनी बेमिसाल ताकत, गजब की फुर्ती और उड़ने जबरदस्त क्षमता के कारण बाज को आसमान का बादशाह भी कहा जाता है. यह काफी ऊंचाई से ही अपने शिकार को देख लेता है. यह इतना ताकतवर पक्षी है कि कभी कभी अपने आकार से भी बड़े जानवरों को यह दबोच लेता है. यह चूहे, खरगोश, गिलहरी, मुर्गी, बत्तख जैसे छोटे जानवरों के अलावा बंदर, लोमड़ी जैसे बड़े जानवरों का भी शिकार कर लेता है. बाज मछलियों का भी शिकार कर लेता है. पानी से यह सीधी उड़ान भरने की क्षमता रखता है. वीडियो में बाज की बेमिसाल ताकत देख कई यूजर्स भी चौंक गए हैं.
Also Read: Viral Video: दिल दहला देगा यह दृश्य! मेंढक ने खा लिया जिंदा सांप, वायरल वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश
The post Viral Video: धड़कन बढ़ा देगा यह वीडियो! तूफानी हवा में लोमड़ी को उठा ले गया बाज, वायरल हो रहा Video appeared first on Naya Vichar.