नया विचार विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के दलसिंहसराय-बजरंगी चौक मुख्य पथ पर थाना गेट के समीप बुधवार की रात्रि 8 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ज़ख्मी वृद्ध की पहचान साहिट पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 6 विद्यापतिनगर गांव निवासी सुखदेव भगत (65 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया गया है कि अपनी चाय की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ़्तार अज्ञात वाइफ सवार ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर 112 डायल पुलिस ने ज़ख्मी अवस्था में वृद्ध को पीएचसी लाया गया, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।