Patna Crime: बिहार की राजधानी पटना स्थिति दानापुर में फ्लैट बंद कर भतीजी की शादी में जाना सेवानिवृत कार्यकारी सचिव को महंगा पड़ गया. बुधवार रात चोरों ने थाने के पंचशील नगर के डिफेंस कॉलोनी स्थित कालेश्वरी अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 3डी निवासी व बिहार विधान परिषद के सेवानिवृत्त कार्यकारी सचिव ध्रुव नारायण पाठक के बंद फ्लैट के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर आराम से खंगाला दिया. चोरों ने पूरे कमरे के गोदरेज का लॉक तोड़कर उसमें रखे 25 लाख से अधिक के जेवरात समेत नकद रुपये पर हाथ साफ कर दिया.
अपार्टमेंट का सीसीटीवी कैमरा पड़ा था खराब
ध्रुव नारायण पाठक ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है. पिछले 6 महीने से अपार्टमेंट का सीसीटीवी कैमरा खराब पड़ा है. ध्रुव नारायण ने बताया कि फ्लैट बंद कर पूरे परिवार के साथ 22 जनवरी को भतीजी की शादी में पलामू अपने गांव गये थे. परिवार में दो शादियां थी पहली शादी मेरे साले की पोती की थी जिसमें शरीक होने के बाद अपने भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए पलामू में था.
दामाद ने दी घटना की जानकारी
12 फरवरी की सुबह में फ्लैट में रहने वाले उनके दामाद विजय कुमार ओझा ने कॉल कर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पत्नी के साथ फ्लैट पहुंचे. यहां पहुंचने पर देखा कि चोरों ने मुख्य दरवाजे के साथ ही दो कमरों का ताला तोड़ दिया है. कमरों में सारा सामान बिखरे पड़ा हुआ था. जबकि एक कमरे में रखे गोदरेज का ताला तोड़ उसमें रखे 25 से 30 लाख के जेवरात के साथ 5 हजार नकद चोरी कर ले गये है.
Also Read: Mahakumbh: प्रयागराज से खचाखच भरकर लौट रही ट्रेनें, पटना जंक्शन पर लगा यात्रियों का तांता
The post Patna Crime: भतीजी की शादी में गया था परिवार, इधर ताला तोड़कर चोरों ने खंगाल दिया पूरा घर appeared first on Naya Vichar.