Bihar Crime: गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र की गरारी पंचायत के सरबहदा गांव के बधार में कुएं से एक व्यक्ति का शव बरामद शुक्रवार को हुआ है और जांच में पुलिस जुटी हुई है. जानकारी देते हुए डीएसपी टिकारी सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि गरारी निवासी इंद्रदेव यादव के 50 वर्षीय बेटे दिवाकर यादव का शव सरबहदा गांव के बधार में स्थित एक कुएं में ग्रामीणों ने देखा. घटना की जानकारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह को मिली, उसके बाद घटनास्थल पर पुलिस बल पहुंचा और शव को कुएं से बाहर निकाला गया. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया. हत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है. मृतक के परिजन द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. दिवाकर यादव राजद के पुराने कार्यकर्ता थे. बताया जा रहा है कि उनकी हत्या गला दबाकर की गयी है और कुआं में शव फेंक दिया गया.
नन बैंकिंग के फील्ड ऑफिसर की हत्या के मामले में तीन अपराधियों पर प्राथमिकी
इमामगंज थाना क्षेत्र के जमुना टांड़ के नजदीक गुरुवार की शाम अपराधियों के द्वारा गोली मार कर रोहतास जिले के नन बैंकिंग के फील्ड ऑफिसर की हत्या मामले में मृतक के भाई ने अज्ञात तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना स्थल से 7.6 एमएम का एक बुलेट बरामद किया गया है. वहीं इस मामले में मृतक संतोष कुमार शाह के भाई रवि शंकर गुप्ता ने अज्ञात तीन अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी है. इस संबंध में डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किया जा रहा है. अनुसंधान और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर लेगी. जानकारी देते चलें कि गुरुवार की शाम जमुना टांड़ के समीप अज्ञात बदमाशों ने नन बैंकिंग के फील्ड ऑफिसर की गोली मार कर हत्या कर दी थी. मृतक की पहचान रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के तिलका चौगड़ी गांव के रहने वाले मैनेजर शाह के 33 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार शाह के रूप में की गयी है.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
एसएसपी ने गठित की विशेष टीम
इस घटना को एसएसपी आनंद कुमार ने गंभीरता से लिया है और सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल की मॉनीटरिंग में एक विशेष टीम का गठन किया गया है. इस विशेष टीम में इमामगंज डीएसपी व थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस पदाधिकारी व टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया गया है. एसएसपी ने बताया है कि गठित विशेष टीम के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया. एफएसएल और तकनीकी टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया. इस कांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान के लिए आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान किया जा रहा है. शीघ्र ही इस कांड का उद्भेदन करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: Gaya News : जीआइएस व रिमोट सेंसिंग में एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू करेगा एमयू
The post Bihar Crime: राजद कार्यकर्ता की गला दबा कर हत्या, कुआं में मिला शव, तीन अपराधियों पर प्राथमिकी appeared first on Naya Vichar.