Land For Job Case: लैंड फॉर जॉब घोटाले में आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में अहम सुनवाई होने जा रही है. इससे पहले 7 फरवरी को सुनवाई टल गई थी. गौरतलब है कि 30 जनवरी को कोर्ट ने इस मामले में दो अधिकारियों पर केस चलाने की मंजूरी दी थी, जिनमें पूर्व IAS अधिकारी आरके महाजन का नाम भी शामिल है. महाजन उस दौरान रेलवे बोर्ड में कार्यरत थे जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे.
टली हुई सुनवाई और लंबी पूछताछ
इससे पहले 16 जनवरी को भी सुनवाई टल गई थी, जब कोर्ट ने एक रेलवे अधिकारी के खिलाफ केस चलाने की अनुमति नहीं दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 20 जनवरी 2024 को दिल्ली और पटना में लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव से लंबी पूछताछ की थी. ED सूत्रों के अनुसार, लालू से 50 से अधिक सवाल पूछे गए, जिनका जवाब उन्होंने ज्यादातर ‘हां’ या ‘ना’ में दिया. पूछताछ के दौरान कई बार वे नाराज भी हो गए थे. वहीं, तेजस्वी यादव से 30 जनवरी को करीब 10-11 घंटे तक पूछताछ की गई थी.
Also Read: बिहार के एक ऐसे गणितज्ञ की कहानी, जिनके लिए बदले गए विश्वविद्यालय के नियम, NASA भी था जिनका मुरीद
लालू परिवार के 5 सदस्य आरोपी, अक्टूबर में मिली थी जमानत
इस केस में लालू प्रसाद यादव समेत उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी हैं. इनमें राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा हिंदुस्तानी और हेमा यादव के नाम शामिल हैं. पिछले साल 7 अक्टूबर को कोर्ट ने इस मामले में लालू परिवार समेत 9 आरोपियों को जमानत दी थी. कोर्ट ने सभी को 1-1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर रिहा किया था और पासपोर्ट सरेंडर करने का आदेश दिया था.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
The post लैंड फॉर जॉब मामला: राउज एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई, लालू परिवार की बढ़ेंगी मुश्किलें! appeared first on Naya Vichar.