नया विचार सरायरंजन : प्रखंड संसाधन केंद्र सरायरंजन में बुधवार को मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें प्रखंडाधीन सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता करती हुई बीईओ निर्मला कुमारी ने नामांकित बच्चों का शत –प्रतिशत अपार आईडी बनाने, बेसलाइन टेस्ट को पूरा करने,ड्रेस डीबीटी रिपोर्ट तैयार करने, डाटा सुधार करने एवं सभी प्रतिवेदन को ससमय संकुल के माध्यम से भेजने का निर्देश दिया। वहीं बैठक में विद्यालयों की स्थिति,शिक्षकों की ससमय उपस्थित, मध्याह्न भोजन योजना जैसे मुख्य बिंदुओं की समीक्षा की गई। साथ ही बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर भी बल दिया गया। मौके पर साधनसेवी विपिन कुमार, प्रथम संस्था से मीनाक्षी कुमारी, लेखापाल वीरेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार झा, अभिराम झा गुड्डू,ओम प्रसाद, पंकज कुमार चौधरी,निशांत नीलाभ,सत्येंद्र कुमार राय, अविनाश कुमार रंजन, दीपक कुमार चौधरी, पंकज कुमार,वेवी कुमारी, ज्योति प्रभा कुमारी, रीना कुमारी सहित कई अन्य शिक्षक– शिक्षिकाएं मौजूद रहे।