Bihar News: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ी झारखंड की बुजुर्ग स्त्री सुमित्रा देवी मंगलवार को भटकते हुए मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंच गईं. प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर ड्यूटी में तैनात GRP पुलिसकर्मियों ने जब उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने अपना नाम और पता बताया. वह गिरिडीह जिले के परसन थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं.
परिजनों का नंबर नहीं था, जीआरपी ने ऐसे की मदद
स्त्री को घर का कोई मोबाइल नंबर याद नहीं था, जिससे पुलिस के लिए उनके परिजनों से संपर्क करना मुश्किल हो गया. इसके बाद GRP थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने गिरिडीह पुलिस के ग्रुप में स्त्री की तस्वीर और पूरी जानकारी साझा की. कुछ देर बाद पुलिस को उनके बेटे वासुदेव राणा का मोबाइल नंबर मिला, जो चेन्नई में रहते हैं.
बेटे को देख मां के छलक पड़े आंसू
GRP ने वासुदेव राणा से संपर्क कर उन्हें मां के सुरक्षित होने की जानकारी दी. इससे पहले, परिजन गिरिडीह और प्रयागराज पुलिस की मदद से उनकी तलाश में जुटे थे. बुधवार को वासुदेव मुजफ्फरपुर पहुंचे और मां को देखते ही भावुक हो गए. जीआरपी की मदद से मां-बेटे का मिलन हुआ और वे झारखंड के लिए रवाना हो गए.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में अखाड़ाघाट पुल से भारी वाहनों की आवाजाही बंद, जानें किन रास्तों से होगा ट्रैफिक डायवर्ट
GRP की तत्परता से सुरक्षित घर लौटी स्त्री
मुजफ्फरपुर GRP की मुस्तैदी और तकनीकी सहायता से स्त्री को उनके परिजनों से मिलाने में सफलता मिली. परिजनों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की और आभार जताया.
The post महाकुंभ में खोई बुजुर्ग स्त्री मुजफ्फरपुर में मिली, बेटे को देख मां के छलक पड़े आंसू appeared first on Naya Vichar.