जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को समीक्षा भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री की गत एक फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान भागलपुर के दिये गये सौगात की विस्तार से जानकारी दी. इसके बाद प्रधानमंत्री के 24 फरवरी को भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम पर प्रकाश डाला. एक सवाल के जवाब में डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री भागलपुर को जो देने वाले हैं, वह सोच से परे है. इसे अभी सस्पेंस ही रहने दीजिए. भरोसा है, बड़ी घोषणा होगी. बस इतना जान लीजिए कि आने वाले समय में भागलपुर को इतना कुछ मिल जायेगा कि बिहार के मानचित्र पर इसकी पहचान बेहतर ही होगी. प्रधानमंत्री देश के नौ करोड़ किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त की राशि जारी करेंगे, इसमें जारी की जाएगी, जिसमें में भागलपुर के 2.54 लाख किसान शामिल हैं.
सिल्क के क्षेत्र में व्यापक विकास होगा
डीएम ने कहा कि भागलपुर की पहचान सिल्क सिटी के रूप में है. सिल्क उद्योग को बढ़ावा देने के लिए तमाम कमियों को दूर करने का प्रयास हो रहा है. प्रशासन को धागा बैंक और टेक्सटाइल पार्क के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है. ये जल्द ही मिलनेवाले हैं.
24 को तिलकामांझी से जीरोमाइल सिक्योर्ड रोड होगा
डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दिन 24 फरवरी को ट्रैफिक का रूट प्लान बना है. तिलकामांझी से जीरोमाइल तक सिक्योर्ड रोड होगा. सबौर, नवगछिया, जगदीशपुर व सुलतानगंज तरफ से जो गाड़ियां कार्यक्रम में भाग लेने आयेंगी, उसकी पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की गयी है. नवगछिया रूट से आनेवाली जो गाड़ियां सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के समीप पार्किंग में रहेगी, उसके सवारी अंदर से बनाये गये शॉर्टकट रास्ते से हवाई अड्डा पहुंच जायेंगे. कुल पार्किंग स्थल 3000 बसें व 8000 छोटी गाड़ियों के लिए बनाया गया है. 4000 से अधिक पुलिस बल और पदाधिकारियों को जोन वाइज प्रतिनियुक्त किया गया है.
पीएम कार्यक्रम के दिन दो परीक्षाएं, पर बच्चों को कोई दिक्कत नहीं
डीएम ने कहा कि 24 फरवरी को दो परीक्षाएं होंगी. मैट्रिक के ऑप्शनल विषय और सीबीएसइ की. इसके लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को विशेष रूप से ताकीद की गयी है कि बच्चों को परीक्षा केंद्र तक जाने में कोई रोकटोक न हो.
The post PM मोदी भागलपुर के 2.54 लाख किसानों को देंगे किसान सम्मान निधि की राशि, 24 फरवरी को आ रहे प्रधानमंत्री appeared first on Naya Vichar.