केसरिया. कला संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव का उद्घाटन आज से होगा. प्रशासनिक ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को पांच बजे संध्या दीप प्रज्वलन कर किया जाएगा. इस महोत्सव में उपमुख्यमंत्री द्वय सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा, जिले के प्रभारी मंत्री सह शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, मंत्री कृष्णनंदन पासवान, सांसद राधामोहन सिंह, सांसद संजय जायसवाल,सांसद लवली आनंद सहित कई सांसद व जिले के विधायक, एमएलसी व अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. बुधवार को कार्यक्रम स्थल पर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, डीडीसी शम्भू शरण पांडेय, केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा, चकिया एसडीओ शिवानी शुभम पहुँच तैयारी का जायजा लिया.महोत्सव के प्रथम दिन उद्घाटन के बाद अतिथियों का सम्बोधन होगा. उसके बाद बिहार गौरव गान की प्रस्तुति, लेजर शो व प्रिया वेंकटरमन द्वारा शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी. इसके बाद साढ़े सात बजे से सुप्रसिद्घ लोकगायिका मैथिली ठाकुर अपनी प्रस्तुति देंगी.
प्रसिद्ध कवियों की कविताओं, गीतों व हास्य फुलझड़ियों से सराबोर होगा केसरिया महोत्सव
कला संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रसिद्ध केसरिया महोत्सव में इस बार लोक संगीत की खुशबू, के साथ-साथ कविता की मिठास को भी श्रोता महसूस करेंगे. बॉलीवुड का तड़का भी होगा, तो स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा का प्रदर्शन भी. 20 फरवरी से 22 फरवरी तक केसरिया महोत्सव आयोजित होगा. इसी आलोक में महोत्सव के दूसरे दिन अखिल हिंदुस्तानीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. स्थानीय विधायक शालिनी मिश्रा की अगुवाई में इस वर्ष देश के प्रतिष्ठित व प्रसिद्ध कवियों को आमंत्रित किया गया है. केसरिया की विधायक शालिनी मिश्रा ने बताया कि महोत्सव का उद्देश्य आम जन को अपनी कला, संस्कृति व अपने इतिहास से रू-ब-रू करना है. इस वर्ष दिल्ली से प्रसिद्ध हास्य कवि अरुण जैमनी, मुंबई से चर्चित हास्य कवि दिनेश बावरा एवं रोहित शर्मा, भोपाल से चर्चित कवि व लेखक नीलोत्पल मृणाल, नयी दिल्ली से गांव का लड़का फेम चर्चित गीतकार संजीव मुकेश व दरभंगा से चिकित्सक व ख्यातिलब्ध कवयित्री डॉ तिष्या श्री को आमंत्रित किया गया है.
एक दर्जन विभागों का लगेगा स्टॉल
इस महोत्सव में आईसीडीएस, शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविका सहित करीब एक दर्जन विभागों का स्टॉल लगाया जा रहा है. जहां विभगीय योजनाओं व कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी. कार्यक्रम के उद्घाटन के उपरांत अतिथियों द्वारा संबंधित स्टॉल व प्रदर्शनी का निरीक्षण किया जाएगा.
सुरक्षा व्यवस्था की माकूल व्यवस्था
महोत्सव आयोजन के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। पंडाल परिसर में वीवीआईपी, वीआईपी व आम लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थल पर सादे लिबास में भी पुलिस की तैनाती की गई है। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल व इसके आसपास के क्षेत्रों में भी पर्याप्त संख्या में पुलिस तैनात रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव आज से ,तैयारी पूरी appeared first on Naya Vichar.