धनबाद.
गिरिडीह के बिरनी में बुधवार को जमीन विवाद में जमकर मारपीट हुई. इसमें एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज धनबाद के एसएनएमएमसीएच में चल रहा है. घटना के बारे में भुवनेश्वर यादव (55 वर्ष) ने बताया कि चीना यादव (60) व रामेश्वर यादव दोनों चचेरे भाई के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसने बुधवार को हिंसक रूप ले लिया. घायल चीना यादव ने आरोप लगाया है कि वे लोग सभी परिवार बुधवार की सुबह अपने दरवाजे पर बैठे थे. तभी उनके चचेरे भाई रामेश्वर, बालेश्वर यादव, टेकन यादव अन्य 10 लोगों के साथ मिलकर लाठी-डंडे से उन लोगों पर हमला कर दिया. इसमें चीना यादव के भाई केशव यादव (58) व बेटा बीरेंद्र यादव (20) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल अवस्था में ही सभी बिरनी थाना गये जहां उन्हें पुलिस ने पहले इलाज कराने को कहा. इस पर सभी बिरनी के प्रशासनी अस्पताल गये, जहां से उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया. भुवनेश्वर यादव एम्बुलेंस से सभी को इलाज के लिए धनबाद ले आये, यहां उनका प्राथमिक इलाज हुआ. डॉक्टरों ने अनुसार चीना व केशव के सिर पर गंभीर चोट है. वहीं बीरेंद्र को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: जमीन विवाद में मारपीट, तीन गंभीर रूप से घायल appeared first on Naya Vichar.