Sanam Teri Kasam 2: ‘सनम तेरी कसम’ के री-रिलीज के बावजूद फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस कर पाई. फिल्म को उम्मीद से ज्यादा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया और कई सिनेमाघरों में हाउसफुल शो देखने को मिले. फिल्म को एक कल्ट क्लासिक माना जाता है और इसके गाने और डायलॉग आज भी फैंसों को याद है. मूवी की सफलता के बीच मेकर्स ने घोषणा की अगले साल वह सनम तेरी कसम 2 लेकर आएंगे. इस बीच सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही कि मूवी का हिस्सा श्रद्धा कपूर होंगी. इसपर लेखक और निर्देशक जोड़ी राधिका राव और विनय सप्रू ने रिएक्ट किया.
क्या सनम तेरी कसम 2 में होंगी श्रद्धा कपूर?
दरअसल, इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में लेखक और निर्देशक जोड़ी राधिका राव और विनय सप्रू से पूछा गया कि क्या वह सनम तेरी कसम के सीक्वल में श्रद्धा कपूर को कास्ट करने पर विचार करेंगे. इसपर राधिका ने कहा, “श्रद्धा को प्लीज टैग कर दो.” हालांकि सनम तेरी कसम में मावरा होकेन यानी सरू के किरदार की मौत हो जाती है. ऐसे में हो सकता है कि दूसरे पार्ट में एक नया कैरेक्टर मेकर्स लेकर आए. फिलहाल श्रद्धा के फैंस ये जानकर काफी खुश हो गए.
फैंस कर रहे ये कमेंट
श्रद्धा कपूर के सीक्वल में शामिल होने की बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि कमेंट बॉक्स में कई यूजर्स सिर्फ सनम तेरी कसम 2 में मावरा होकेन को ही रखने की बात कर रहे. एक मीडिया यूजर ने लिखा, सरू सनम तेरी कसम 2 के लिए सबसे अच्छी. एक यूजर ने लिखा, मुझे श्रद्धा पसंद है लेकिन सरू के रोल में नहीं. एक यूजर ने लिखा, मावरा की जगह कोई नहीं ले सकता. फिलहाल अब देखना होगा कि दूसरे पार्ट में मेकर्स किस एक्ट्रेस को लेकर आते हैं.
यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam Box Office Day 13: सनम तेरी कसम के आगे हस्तर का खौफ हुआ कम, फिल्म 13वें दिन हिट हुई या फ्लॉप?
यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam 2: मेकर्स ने सनम तेरी कसम 2 को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा- इंदर की कहानी अगले साल वैलेंटाइन पर…
The post Sanam Teri Kasam 2: क्या सनम तेरी कसम 2 में मावरा होकेन को रिप्लेस करेंगी श्रद्धा कपूर? मेकर्स ने बताई सच्चाई appeared first on Naya Vichar.