Accident News: बिहार के औरंगाबाद जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर जेके मोटर के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक को चपेट में आने से एक स्त्री की मौत हो गयी. मृत स्त्री की अभी तक पहचान नही हो सकी है. घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस व एनएचएआई के अधिकारी अरविंद यादव एवं नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्त्री को औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
इधर नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है. एनएचएआई के अधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्त्री को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
Also Read: शौक पूरा करने को इंजीनियरिंग का छात्र बना स्नैचर, पटना के इस जगह पर 2 से 3 हजार में बेचता था चोरी का मोबाईल
अभी तक शव की नहीं हो पाई पहचान
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतका की उम्र लगभग 50 वर्ष बतायी जा रही है. मृत स्त्री लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक स्त्री की मौत हुई है. वैसे स्त्री की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस द्वारा मृतका की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है. सभी थानों को सूचना दी गयी है. पोस्टमार्टम प्रकिया के बाद स्त्री के शव को शव गृह में रखा गया है. अगर 72 घंटा तक मृतका स्त्री की पहचान नहीं होती है तो पुलिस द्वारा उसके शव को डिस्पोजल कराया जाएगा.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
The post औरंगाबाद में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्त्री की मौत, शव की पहचान करने में जुटी पुलिस appeared first on Naya Vichar.