Ara News: भोजपुर जिले से एक बेहद हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे मैट्रिक के परीक्षार्थियों को बेरहमी से पीटा जा रहा है. पीटने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले पर भोजपुर पुलिस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 20 फरवरी को Twitter पर एक वीडियो द्वीट किया गया, जिसमें बताया जा रहा था कि जगजीवन कॉलेज भोजपुर, आरा में मैट्रिक परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों को एक पुलिस कर्मी द्वारा पीटा जा रहा था. उक्त वीडियो का वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा जाँच किया गया एवं जांच में दोषी पाये गये पुलिस कर्मी को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है.
भोजपुर पुलिस की कारवाई…..
“भोजपुर पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर”#HainTaiyaarHum @bihar_police @BiharHomeDept @shahabad_police @IPRDBihar pic.twitter.com/uhGBMTwFEK— Bhojpur Police (@bhojpur_police) February 20, 2025
इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: अगले 3 घंटे बिहार के कई जिलों में हो सकती है बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की प्रबल संभावना
The post Video: बिहार के इस जिले में परीक्षार्थियों को लाइन में खड़ा कर पीटा गया, पुलिसकर्मी सस्पेंड appeared first on Naya Vichar.