Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी में हिंदुस्तानीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार आगाज किया है. दुबई में स्पोर्ट्से जा रहे ग्रुप ए के दूसरे मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसका दांव उल्टा पड़ गया. पहले ही ओवर में झटका लगने के बाद उसकी पारी में लगातार अंतराल पर विकेट गिरे. इसी तरह की शानदार गेंदबाजी के दौरान रोहित शर्मा ने एक चूक कर दी, जो अक्षर पटेल के लिए बड़ी घातक सिद्ध हुई. रोहित शर्मा ने ऐसे समय में कैच छोड़ा जब अक्षर पटेल अपनी हैट्रिक पर थे.
आसान कैच छोड़कर रोहित ने जताई निराशा
दरअसल बांग्लादेश की पारी का नौवां ओवर अक्षर पटेल लेकर आए. उन्होंने दूसरी ही गेंद पर तंजीद हसन को आउट कर हिंदुस्तान को चौथी सफलता दिलाई. इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने मुशफिकुर रहीम को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. अक्षर अब हैट्रिक के बेहद करीब थे. उन्होंने चौथी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली, जिस पर जाकिर अली आगे बढ़कर स्पोर्ट्सने गए, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधे स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के हाथों में चली गई. हालांकि, रोहित बेहद आसान सा कैच को पकड़ने में नाकाम रहे, जिससे अक्षर की हैट्रिक टल गई. रोहित ने अपनी गलती पर निराशा जताते हुए जमीन पर हाथ पटकने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. Rohit Sharma drops easy catch.
If you want to abuse rohit sharma here is the video :pic.twitter.com/FC7yPqHDcD
— Rathore (@exBCCI_) February 20, 2025
मैच का हाल
रोहित शर्मा के कैच छोड़ने की वजह से बांग्लादेश की पारी संभल गई. पांचवां विकेट 35 रन पर गिरा था, लेकिन उसके बाद से जकर अली और तौहीद हृदय ने पारी को संभाल लिया. दोनों छठवें विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की है. तौहीद हृदय 79 गेंद पर 2 चौके के साथ 46 रन बनाकर स्पोर्ट्स रहे हैं, तो जकर अली 80 गेंद पर 2 चौके के साथ 43 रन बनाकर स्पोर्ट्स रहे हैं. बांग्लादेश 34 ओवर में 128 रन बना चुका है. रोहित शर्मा ने मैच के शुरुआती घंटे में ही यह गलती कर दी, वरना अक्षर पटेल की हैट्रिक हो जाती और हिंदुस्तान को छठवां विकेट भी मिल जाता. Axar Patel missed Hat Trick.
यह भी पढ़ें: ‘उन दो महीनों ने मुझे डरा दिया था’, मोहम्मद शमी ने अपनी चोट के भयानक दर्द का किया खुलासा
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी का तूफान, बह गया बांग्लादेश, बनाया रिकॉर्ड स्टार्क और हेजलवुड छूट गए पीछे
The post अब पछताए होत क्या…, रोहित शर्मा ने छोड़ा कैच फिर पीटने लगे जमीन, ‘बापू’ की हैट्रिक भी रह गई, Video appeared first on Naya Vichar.