Eknath Shinde Death Threat: मुंबई पुलिस को गुरुवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कार को उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. अधिकारी के अनुसार, शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल सुबह गोरेगांव और जे जे मार्ग पुलिस थानों में मिले, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई.
आईपी एड्रेस पर नजर रख रही पुलिस
एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद हरकत में आई मुंबई पुलिस ई-मेल भेलने वाले की तलाश करना शुरू कर दी है. अधिकारी ने बताया, “प्रेषक के आईपी एड्रेस पर नजर रखी जा रही है. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.” मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले कहा था कि एक धमकी भरा फोन आया था.
बीजेपी के पूर्व विधायक को भी जान से मारने की मिली थी धमकी
इसी महीने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बीजेपी नेता और पूर्व विधायक को एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तीन महीने में उनकी हत्या करने की धमकी दी थी. आरोपी ने हत्या के लिए 20 लाख रुपये की सुपारी मिलने की बात भी कही थी. पूर्व विधायक शरदबीर सिंह ने धमकी मिलने की बात बताई थी. जिसमें उन्होंने बताया था, “उनके विधानसभा क्षेत्र के कस्बा मिर्जापुर में रहने वाले सर्वेंद्र प्रताप सिंह नामक व्यक्ति ने 12 फरवरी को फेसबुक पर पोस्ट कर धमकी दी थी कि वह तीन महीने में उनकी हत्या कर देगा.”
The post Eknath Shinde Death Threat: एकनाथ शिंदे को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- डिप्टी CM की कार को बम से उड़ा दूंगा appeared first on Naya Vichar.