Heavy Rain Alert: देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बन गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2 से 3 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड से लेकर पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा में मौसम में बदलाव दिखेगा. आईएमडी के मुताबिक इन राज्यों के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है.
Hailstroms activity to continue at isolated locations with gusty winds over Odisha during next 2-3 hours#imd #WeatherUpdate #weatherforecast #mausam #Odisha@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts@osdmaodisha pic.twitter.com/ylUZGxxhWX
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 20, 2025
पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में बारिश
मौसम विभाग ने मुताबिक अगले 3 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र , पूर्वी हिंदुस्तान में आंधी बारिश का दौर शुरू हो सकता है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने तीन दिन का अलर्ट भी जारी किया है. अनुमान है कि अगले तीन दिनों तक कई इलाकों में मौसम का ऐसा ही हाल रहेगा.
Nowcast map showing ongoing activity of isolated thunderstroms and light to moderate spells of rainfall over parts of Western Himalayan Region (J & K, Himachal Pradesh, Uttarakhand), East India (Jharkhand, West Bengal, Odisha), Sikkim and Aruncahal Prasdesh during next 3 hours.… pic.twitter.com/jh9VjDbITD
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 20, 2025
दिल्ली एनसीआर में अलर्ट
दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आईएमडी का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली-एनसीआर में आज और कल बारिश होगी. दिल्ली के आसमान पर बादल छाए हुए हैं. कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. आईएमडी का अनुमान है कि मौसमी तंत्र में बदलाव के कारण दिल्ली में एक से दो दिन बारिश होगी. इसके अलावा बादल भी छाए रहेंगे.
राजस्थान के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश
राजस्थान के कई इलाकों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते चौबीस घंटे में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को सुबह तक बीते चौबीस घंटे के दौरान झुंझुनू के उदयपुरवाटी में 19 मिलीमीटर, सीकर के फतेहपुर में 16 मिमी, गंगानगर में 15.1 मिमी और खेतड़ी में 13 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के शिमला, लाहौल और स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिलों में छिटपुट और ऊंचे इलाकों में हिमपात देखने को मिला. जबकि मध्य एवं निचले पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हुई. बर्फबारी के बाद मनाली के नेहरू कुंड से आगे की सड़कें ज्यादातर वाहनों के लिए बंद कर दी गई हैं. शिमला जिले में चौपाल-देहा सड़क समेत पांच संपर्क मार्ग बंद हैं और उन मार्गों से बर्फ हटाने के लिए मशीनें लगाई की जा रही हैं. हिमाचल के बैजनाथ, गोहर, कटौला, ब्राह्मणी, ओयलन, ऊना समेत कई इलाकों में बारिश हुई.
जम्मू कश्मीर में बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में गुरुवार को बर्फबारी हुई. जबकि, मैदानी इलाकों में बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, बडगाम में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई. बका दें, कश्मीर में इस साल ज्यादातर शुष्क सर्दी रही. जनवरी और फरवरी के महीनों में करीब 80 फीसदी कम बारिश हुई.
The post Heavy Rain Alert: अगले तीन घंटे में बदलेगा मौसम, 10 से ज्यादा राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, IMD का अलर्ट appeared first on Naya Vichar.