Dhanbad News: पूर्वी झरिया क्षेत्र में पेयजल संकट के विरोध में गुरुवार को स्थानीय लोगों ने मौसम महांति के नेतृत्व में जुलूस निकला. इजे एरिया जीएम कार्यालय व भौंरा गौरखूंटी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान बीसीसीएल के खिलाफ नारेबाजी की गयी. मौसम महांति ने कहा कि क्षेत्र में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. प्रबंधन जल संकट के निदान को लेकर गंभीर नहीं है. बाध्य होकर लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा. अगर यही स्थिति रही तो इजे एरिया का हुड़का जाम किया जायेगा. कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी जायेगी.
नयी पाइप बिछाने के बाद भी नहीं हुआ समस्या का निदान
उन्होंने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लाखों रुपये खर्च कर नयी पाइप लाइन बिछायी गयी, लेकिन संकट का निदान नहीं हुआ. पानी के लिए लोग रतजगा करने पर विवश हैं. प्रदर्शन में मौसम महांति, डीके दुबे, अशोक महतो, विमल चक्रवर्ती, योगेंद्र महतो, टीपू महतो, परमेश्वर यादव, टीपू महतो, शंभू महतो, भोला विश्वकर्मा, रफीक अंसारी, परवेज अंसारी, धनु रवानी, जगीरा, महेंद्र यादव, सीताराम कुम्हार, सुबोध महतो, भोला पासवान, देवानंद पासवान, बबलू मोदक, रामचंद्र महतो, मदन बाउरी, अरुण पासवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: जल संकट को लेकर जीएम कार्यालय पर प्रदर्शन appeared first on Naya Vichar.