Dhanbad News: पुटकी थाना अंतर्गत कोक प्लांट दुर्गा मंदिर के सामने दुकानदार अल्ताफ अंसारी की मुहल्ले के एजाज अंसारी से साथ मारपीट हो गयी. घटना में अल्ताफ का सिर फट गया. आनन-फानन में घायल को पुटकी के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले जाया गया. घायल अल्ताफ ने पुलिस के समक्ष अपने बयान में बताया कि एजाज अंसारी दुकान में आकर उससे उधारी मांगने लगा. जब मैंने मना किया तो उसने कोल्ड ड्रिंक्स का बोतल से मेरे सिर पर मार दिया, जिससे मेरा सिर लहूलुहान हो गया.
पानी समझ पी लिया कीटनाशक, हालत गंभीर
बोकारो के रहने वाले संतोष कुमार( 38 वर्ष) ने पानी समझकर बुधवार की शाम गलती से कीटनाशक पी लिया.परिवार को जानकारी मिलने पर उन्हें पास के एक निजी क्लिनिक में ले जाया गया. वहां इलाज से उनकी हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें गुरुवार को धनबाद के एसएनएमएमसीएच लाया गया. जहां उनका इलाज शुरू हुआ. संतोष की पत्नी विमला ने बताया कि उनके पति शाम को काम से लौटे. उन्होंने बच्चों से पानी मांगा. शिशु खेत में डालने के लिए कीटनाशक दवा ग्लास में मिला कर रखे थे. संतोष ने पानी समझ कर उसी कीटनाशक को पी लिया. इसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: उधार नहीं देने पर दुकानदार का सिर फोड़ा appeared first on Naya Vichar.