IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में हिंदुस्तान ने बांग्लादेश को हराकर जबरदस्त शुरुआत की है. दुबई में स्पोर्ट्से गए इस मैच में हिंदुस्तान ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम को स्पोर्ट्स के हर मोर्च पर परास्त किया. 229 रन के लक्ष्य को हिंदुस्तान ने शुभमन गिल के शतक की बदौलत 46.3 ओवर में 231 रन बनाकर हासिल कर लिया. अब इस जीत के बाद हिंदुस्तान का अगला मुकाबला पाकिस्तान से होगा. चिर परिचित प्रतिद्वद्वी से मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने हुंकार भरी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में पहली जीत के क्रम को ही आगे बढ़ाने की बात करते हुए कहा कि रोक सको तो रोक लो. Champions Trophy 2025.
चैंपियंस ट्रॉफी के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में रोहित ने कहा, “2013 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद न मैं रुका न इस टीम के साथ जीतने का जुनून. तैयारी पूरी फिर से चैंपियंस बनने के लिए. रोक सको तो रोक लो.” वीडियो में हिंदुस्तान की 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम को दर्शाया गया है. इसमें रोहित शर्मा और शिखर धवन समेत अन्य खिलाड़ी भी देखे जा सकते हैं.
Team India’s captain, #RohitSharma, is all set to take on the fiercest rivals and clinch his 4th ICC Title
The Greatest Rivalry awaits – ROK SAKO TOH ROK LO!
📺📱 Start Watching FREE on JioHotstar#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #INDvPAK | SUN, 23rd FEB, 1:30 PM on Star Sports! pic.twitter.com/xZkgjT5G4C
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 21, 2025
हिंदुस्तान का अगला मैच दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी, रविवार को होना है. यह मैच दोनों टीमों के बीच 496 दिन बाद होने जा रहा है. आखिरी बार हिंदुस्तान पाकिस्तान 14 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद में भिड़े थे. विश्वकप के इस मैच में हिंदुस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. हालांकि आईसीसी के चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों की भिड़ंत हिंदुस्तान के पक्ष में नहीं गया था. इंग्लैंड में 2017 में हुए फाइनल मैच में पाकिस्तान ने हिंदुस्तान को 180 रनों से हराया था.
हिंदुस्तान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक दोनों टीमों के बीच 5 मैच स्पोर्ट्से गए हैं. इनमें पाकिस्तान ने 3 बार जीत दर्ज की है, जबकि हिंदुस्तान 2 बार ही जीत पाया है. जबकि दोनों टीमों के बीच स्पोर्ट्से गए कुल वनडे मैचों का हिसाब करें तो अब तक स्पोर्ट्से गए 137 मैचों में पाकिस्तान ने 73 बार जीत दर्ज की है, तो हिंदुस्तान को 57 बार जीत मिली है. ऐसे में आंकड़े पाकिस्तान का ही फेवर करते हैं. अब देखना होगा कि दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल की जंग में कौन बाजी मारता है. हिंदुस्तान इस जीत के साथ पाकिस्तान को बाहर तो करेगा ही सेमीफाइनल का टिकट भी कटा लेगा, क्योंकि पाकिस्तान न्यूजीलैंड से हारकर ग्रुप ए में चौथे नंबर पर है.
इसे भी पढ़ें: पहली जीत के बाद कैसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल, किस नंबर पर है हिंदुस्तान और कहां खड़ा है पाकिस्तान
इसे भी पढ़ें: हिंदुस्तान बांग्लादेश मैच में चैंपियंस ट्रॉफी लोगो से पाकिस्तान का नाम ही गायब, सुलग उठे पड़ोसी
The post ‘रोक सको तो रोक लो’, हिंदुस्तान पाकिस्तान मैच से पहले रोहित शर्मा का चैलेंज, Video appeared first on Naya Vichar.