नया विचार सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र के हरिलोचनपुर तिसवारा स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में शुक्रवार को किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में वैज्ञानिक डा. अखिलेश कुमार ने किसानों को मशरूम उत्पादन को लेकर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को बताया कि मशरूम उत्पादन के लिए कम मेहनत में अच्छी पैदावार ले सकते हैं।इसके लिए आप सभी किसान को मात्र एक बड़ी पोलिथिन में एक से दो किलो धान का भूसा लेकर रखना है और धान के भूसे को पानी में फुला देना है ।अपने आप इस थैले से मशरूम का उत्पादन होने लगेगा। वहीं वैज्ञानिक ने किसानों को धान एवं गेहूं की सीधी बुआई आदि की भी जानकारी दी। संगोष्ठी में सीताराम ठाकुर, घनश्याम राय, देवीलाल राय, रेणु देवी, मनोज कुमार ठाकुर, सुधीर कुमार झा, दिलीप सहनी, राजेश सहनी,प्रेम कुमार ठाकुर, संतोष कुमार ठाकुर, मोहन कुमार ठाकुर, अमरजीत कुमार ठाकुर, सुशील कुमार ठाकुर, हरिन्द्र सहनी, शिवचंद्र सहनी, मंटुन कुमार ठाकुर, गौरीशंकर ठाकुर, विजय कुमार ठाकुर,उदय कुमार ठाकुर सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।

02/08/2025