नया विचार मोरवा । विधायक रणविजय साहू ने बाजित पुर कर्नैल एवं वनवीरा पंचायत पहुंच कर शोकाकुल परिजनों से मिल कर शोक-संवेदना प्रकट की। विदित हो कि बाजित पुर कर्नैल निवासी कृष्ण देव राय के पुत्र संजीत राय की हैदराबाद में मौत हो गई थी। जबकि वनवीरा पंचायत निवासी लालो राम की मौत पंजाब में सड़क दुघर्टना में मौत हो गई थी। विधायक द्वारा शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देते हुए निजी कोष से आर्थिक सहायता के साथ कंबल देकर सहायता दी गई। मौके पर पंसस चंदन साह, सुरेश राय, मनोज कुमार राय, राहुल कुमार,उदेश यादव, राजेंद्र आर्य,राजू राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।