नया विचार सरायरंजन :प्रखंड के किशनपुर यूसुफ पंचायत के पटेल चौक स्थित दस्तक एन आइडियल इंस्टिट्यूट के द्वारा रविवार को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया । इस परीक्षा में लगभग 450 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर बारहवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र –छात्राओं के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी मेला का भी आयोजन किया गया। जिसमें चंद्रयान–03,विक्रम लैन्डर को उतारते हुए मॉडल प्रस्तुत किया गया तथा थर्मल पॉवर का भी मॉड्यूल भी बनाया गया था।

विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान कचरा से बिजली तैयार करने जैसी उपक्रम की झलक को दिखाया गया। साथ ही साथ पवन चक्की यानी हवा से बिजली तैयार करने जैसी प्रोजेक्ट,लावा जैसी भीषण आपदा को भी दिखाने का प्रयास किया गया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में दस्तक कोचिंग के संस्थापक सह निदेशक केशव हिंदुस्तानी ने कहा कि दस्तक एन आइडियल इंस्टीट्यूट विगत पांच वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का परिचय देते हुए एक नया आयाम छू रहा है। यह क्षेत्र का इकलौता संस्थान है, जिसने न केवल 12वीं के बोर्ड परीक्षा में टॉपर्स दिए हैं, बल्कि बीसीईसीई, सीयूइटी और मेडिकल जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी शानदार सफलता हासिल कर अपने छात्रों का भविष्य उज्ज्वल किया है। मौके पर पर लोजपा नेता अभय सिंह, विमल कुमार, कपिलेश्वर प्रसाद, संजीव कुमार इंकलाबी, अमरेश झा, डॉ. अरुण गुप्ता, अनिल कुमार सहित अन्य अतिथियों ने छात्रों के प्रदर्शन को सराहा।