खगौल. थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड के महावीर मंदिर के पास शनिवार को सरेशाम बाइक सवार तीन बेखौफ बदमाशों ने गोलीबारी कर तीन लोगों को जख्मी कर दिया. जख्मी कंपाउंडर सुजीत कुमार, अनुराग कुमार को सगुना मोड़ निजी अस्पताल में जबकि परी कुमारी को एम्स में भर्ती कराया गया है. फायरिंग करते हुए बाइक सवार बदमाश गांधी रोड की ओर फरार हो गये. फायरिंग से वहां अफरातफरी मच गयी. बताया जाता है कि बड़ी बदलपुरा निवासी 45 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार मोती चौक पर डाॅ केके दास का कंपाउंडर है. सुजीत नंदू टोला में मकान निर्माण करा रहा है और वहां से मोती चौक क्लिनिक आ रहा था. इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने सुजीत पर गोलीबारी कर दी. जिसमें सुजीत को पीठ व बांह में गोली लगी. जबकि नंदू टोला निवासी विकास का 10 वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार घर जा रहा था. अनुराग को पैर में गोली लगी है. जबकि गांधी रोड निवासी अजय कुमार की 12 वर्षीय पुत्री परी कुमारी वहां पर गोलगप्पा खा रही थी. जिसके सीन व हाथ में तीन गोली लगी है. जिसे एम्स में भर्ती किया गया है. जहां उसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. जानकारों ने बताया कि जख्मी सुजीत से बदमाशों ने मकान निर्माण कराने के एवज में रंगदारी की मांग की थी. नहीं देने पर गोलीबारी कर जख्मी कर दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों हेलमेट पहने थे और सुजीत पर करीब आधा दर्जन से अधिक गोलीबारी की है. जिसमें सुजीत, अनुराग व परी कुमारी जख्मी हो गयी है. घटना की सूचना पर सिटी एसपी पहुंच कर छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके. उन्होंने बताया कि गोलीबारी करने के पीछे क्या कारण है. अभी तक कुछ पता नहीं चला है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बाइक सवार बदमाशों ने सरेशाम की गोलीबारी, दो शिशु समेत तीन जख्मी appeared first on Naya Vichar.