Sambalpur News: बामड़ा वाइल्ड लाइफ डिवीजन में बुरोडीही गांव के असुरखोल जंगल में शिकार करने गया एक व्यक्ति साथियों की गोली से गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल, फिर वीर सुरेंद्र साय मेडिकल कॉलेज व अस्पताल बुर्ला में भर्ती कराया गया है. इधर, इस घटना की सूचना पर महुलपाली पुलिस ने सातों शिकारियों के खिलाप मामला दर्ज कर छह शिकारियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो बंदूक, कारतूस और अन्य हथियार जब्त किये जाने की सूचना मिली है.
घायल सुदर्शन को वीएसएस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर किया गया
बुरोडीही गांव का सुदर्शन सुरेन (35) छह अन्य शिकारियों के साथ जंगल में शिकार करने गया था. साथी श्रीकर मुंडा की बंदूक से अचानक गोली चली, जो सुदर्शन के गले, सिर और हथेली में लग गयी थी. साथी शिकारी उसे गंभीर हालत में कुचिंडा अस्पताल लेकर आये. वहां प्राथमिक उपचार के बाद वीएसएस बुर्ला रेफर किया गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए महुलपाली पुलिस ने घटना की जांच शुरू की और शुक्रवार को बुरोडीही गांव के पांच शिकारियों अनिल कुल्लू(26), रिश्तकुश कुल्लू (46), अरविंद किंडो (23), हरमन किंडो (30), मंगलू किसान(35) और सुधालोई गांव के श्रीकर मुंडा (25) को गिरफ्तार किया. सभी को शुक्रवार शाम कोर्ट चालान किये जाने की सूचना है एसडीपीओ प्रदीप कुमार दास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.
राउरकेला : सेक्टर-4 में चाली गोली, युवक गंभीर
सेक्टर तीन थाना अंचल में शनिवार देर शाम हुई गोलीबारी की घटना से सनसनी फैल गयी. पुलिस टीम ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. घायल युवक को इलाज के आइजीएच में भर्ती कराया गया है. यह घटना सेक्टर-4 पोस्ट ऑफिस के पास हुई. घायल युवक का नाम विजय लकड़ा बताया जा रहा है. उसकी गर्दन मे गोली लगने की सूचना है. समाचार लिखे जाने तक अपराधियों का पता नही चल पाया था.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Sambalpur News: साथियों की गोली से शिकारी घायल, छह गिरफ्तार, हथियार व अन्य सामान बरामद appeared first on Naya Vichar.