वरीय संवाददाता, भागलपुर
भागलपुर जिले में नवगछिया की ओर से गंगा कटाव रोकने के लिए कार्य कराने की मंजूरी जल संसाधन विभाग ने दी है. इससे कई गांवों व टोलों को बचाया जा सकेगा. इस कार्य पर 09 करोड़ 07 लाख रुपये खर्च होंगे. रंगरा प्रखंड में झल्लूदास एवं ज्ञानीदास टोला गांव के कटावनिरोधी कार्य के क्षतिग्रस्त भाग का पुनर्स्थापन कार्य कराया जायेगा. वहीं, झल्लूदास, ज्ञानीदास टोला एवं फेरीघाट के सुरक्षार्थ कटावनिरोध कार्य होगा. इस पर 5.49 करोड़ खर्च आयेगा. खरीक प्रखंड में गंगा नदी के बांयें किनारे महादेवपुर घाट के पुनर्स्थापन एवं सुरक्षात्मक कार्य भी होगा और इस पर 3.58 करोड़ खर्च आयेगा. यह काम बाढ़ नियंत्रण कार्य प्रमंडल, नवगछिया एजेंसी के माध्यम से करायेगा.
15 मई तक काम पूरा करने का डेडलाइन
कटाव निरोधक कार्य को पूरा करने के लिए बाढ़ नियंत्रण कार्य प्रमंडल, नवगछिया ने कार्य पूर्ण करने का डेडलाइन निर्धारित किया है. चयनित एजेंसी के लिए 15 मई तक काम पूरा करना अनिवार्य होगा.
06 मार्च को खुलेगा टेंडर और चयनित होगी एजेंसी
गंगा कटाव रोकने के लिए बाढ़ नियंत्रण कार्य प्रमंडल, नवगछिया ने निविदा जारी की है. इसके तहत तकनीकी बिड खोलने की तिथि 06 मार्च निर्धारित की है. इससे पहले कोई भी एजेंसी 052 मार्च तक निविदा भर सकता है. तकनीकी बिड खोलने के बाद वित्तीय बिड खोलकर एजेंसी चयनित की जायेगी और वर्क ऑर्डर जारी करने के साथ-साथ काम शुरू हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Bhagalpur News: नवगछिया में गंगा का कटाव रोकने के कार्य पर खर्च होंगे 09 करोड़ 07 लाख appeared first on Naya Vichar.