धनबाद स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के लिए मची आपाधापी
Dhanbad News: शुक्रवार की रात में चलायी गयी तीन स्पेशल ट्रेनें, फिर कम नहीं हो रही यात्रियों की भीड़.
Dhanbad News: महाकुंभ जाने के लिए धनबाद स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार की दोपहर प्लेटफॉर्म संख्या दो-तीन कुंभ यात्रियों से पट गया था. अपराह्न तीन बजे धनबाद-कोयंबटूर ट्रेन के प्लेटफॉर्म दो नंबर से अपने निर्धारित समय पर खुलने का एनाउंसमेंट किया गया. इसके बाद कुंभ जाने वाले यात्रियों से प्लेटफॉर्म संख्या दो खचाखच भर गया. ट्रेन को धनबाद से 4.10 बजे प्रस्थान करना था, लेकिन ट्रेन को 04.05 बजे प्लेटफॉर्म पर शंटिंग की गयी.
शंटिंग के दौरान चढ़ गये यात्री
ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्रियों को आरपीएफ ने निश्चित दूरी पर खड़ा कराया. ताकि कोई ट्रेन की चपेट में नहीं आ जाये. धनबाद यार्ड से शंटिंग करते हुए रैक के प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करते ही युवक ट्रेन में चढ़ने लगे. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर लगते ही यात्रियों में होड़ मच गयी. पहले चढ़ने की आपाधापी में कुछ लोगों को चोटें भी आयी लेकिन लोग ट्रेन में सवार होकर सीट पर बैठना चाह रहे थे.
कुछ ही देर में फुल हो गयी ट्रेन
यात्रियों की भीड़ इतनी थी कि कुछ ही मिनट में ट्रेन पूरी फुल हो गयी. ट्रेन में जनरल, स्लिपर से लेकर एसी क्लास में भी कुंभ यात्री सवार हो गये. स्लीपर में सीट पर बैठ गये. जिन्हें सीट नहीं मिली, वे खड़े रहे या फिर शौचालय के समीप बैठ गये.
रात में खुली तीन स्पेशल ट्रेन
शुक्रवार की रात यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए धनबाद से तीन स्पेशल ट्रेनें चलायी गयी. रात 1.10 बजे, 01.27 बजे और 3.10 बजे स्पेशल ट्रेन धनबाद से रवाना हुई. शनिवार की शाम में भीड़ को देखते हुए धनबाद से रात 10 बजे स्पेशल ट्रेन चलायी गयी.
सुरक्षा में तैनात रहे जवान
स्टेशन पर उमड़ रही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए धनबाद स्टेशन पर सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. आरपीएफ व रेल पुलिस भीड़ को कंट्रोल करते दिखी.
ट्रेनें रहेगी रद्द, कुंभ जाना होगा मुश्किल
प्रयागराज होकर चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसमें धनबाद व गोमो स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनें भी शामिल है. इसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों के नहीं चलने पर लोग प्रयागराज जाने के लिए विकल्प तलाश रहे हैं.
ये ट्रेनें रद्द :
23, 24, 25, 26 को प्रस्थान करने वाली 12802 नयी दिल्ली-पुरी, 23, 24, 25, 26 को 12312 कालका-हावड़ा, 23, 26 को खुलने वाली 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस, 24 फरवरी को खुलने वाली 12178 मथुरा-हावड़ा एक्सप्रेस, 24, 25 को खुलने वाली 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, 25 को खुलने वाली 12176 ग्वालियर -हावड़ा एक्सप्रेस, 25 को खुलने वाली 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस, 25-26 को खुलने वाली 12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस, 25 को 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, 25, 26 को 12321 हावड़ा-मुंबई मेल, 25, 26 को 12801 पुरी-नयी दिल्ली एक्सप्रेस, 26 को प्रस्थान करने वाली 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस, 27 को खुलने वाली 12495 बीकानेर -कोलकाता एक्सप्रेस, 27 को खुलने वाली 20976 आगरा कैंट-हावड़ा एक्सप्रेस, 26 को खुलने वाली 12307 हावड़ा -जोधपुर एक्सप्रेस, 25 को प्रस्थान करने वाली 03680 कोयंबटूर-धनबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
परिवर्तित मार्ग से चलेगी ट्रेन
26 को प्रस्थान करने वाली 18609 रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी होकर चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: महाकुंभ यात्रियों से पटा स्टेशन, प्लेटफॉर्म पर लगते ही धनबाद-कोयंबटूर ट्रेन हो गयी फुल appeared first on Naya Vichar.