धनबाद.
धनबाद जिले के कतरास गुजराती स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र में शनिवार को जैक मैट्रिक की संस्कृत विषय की परीक्षा दे रही एक छात्रा अचानक बेहोश हो गयी. इससे परीक्षा केंद्र में अफरातफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में स्कूल के लोगों ने परिजनों को छात्रा के बेहोश होने की सूचना दी. इसके बाद परिजन छात्रा को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद ले गये. छात्रा की पहचान महुदा थाना क्षेत्र की निवासी रोजी खातून (16) के रूप में हुई. वह महुदा के एक प्रशासनी स्कूल की छात्रा है. रोजी के मामा अताबुद्दीन अंसारी ने बताया कि छात्रा की तबीयत पहले से थोड़ी खराब थी. वहीं परीक्षा के टेंशन के कारण भी वह बेहोश हुई है. इधर डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा की जांच की गयी है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: परीक्षा केंद्र में बेहोश हुई छात्रा appeared first on Naya Vichar.