Dhanbad News: प्रशासनी उच्च, माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के लिए आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जायेगा. झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद ने इसकी तैयारी की है. छठी से 12वीं तक की छात्राओं के लिए रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जायेगा. यू डायस में संबंधित कक्षाओं में अध्ययनरत छात्राओं को नामांकन के आधार पर कक्षा नौवीं से 12वीं के लिए 30 विद्यालय एवं छठी से आठवीं के लिए 30 विद्यालयों का चयन किया गया है.
प्रति विद्यालय 15 हजार रुपये होंगे खर्च
प्रशिक्षण के लिए प्रति विद्यालय 15 हजार रुपये स्वीकृत है, जो प्रशिक्षकों को मानदेय दिया जायेगा. प्रशिक्षण कम से कम तीन माह का होगा. जिले में चिह्नित विद्यालयाें में कार्यरत शारीरिक शिक्षा शिक्षक और स्त्री शिक्षिका को नोडल शिक्षक नामित किया जायेगा. जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा दिये गये अभ्यावेदन के आधार पर प्रशिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है.
पांच दिन में शुरू होगा प्रशिक्षण
स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि पांच दिनों के अंदर में प्रशिक्षण शुरू करना है. प्रशिक्षण में 23 हजार 829 छात्राएं शामिल होंगी. प्रखंड वार इसकी रिपोर्ट तैयार की गयी है. प्रशिक्षण में छठी से आठवीं के चार हजार 967 तथा नौवीं से 12वीं के 18 हजार 862 छात्राएं शामिल होंगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: छठी से 12वीं तक की 23829 छात्राओं को दिया जायेगा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण appeared first on Naya Vichar.