बरहरवा. प्रखंड क्षेत्र के प्रारंभिक विद्यालयों को तीन माह से मिड डे मील के संचालन के लिए राशि मुहैया नहीं करायी गयी है. इनमें से कुछ विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के द्वारा बीइइओ को मिड डे मील संचालन करने में होने वाली समस्याओं से अवगत भी कराया है. उनका कहना है कि मिड डे मील के संचालन के लिए दुकान से राशन उधार में ले रहे हैं. अब वो दुकानदार भी उधार चुकाने को कह रहे हैं. शिक्षक बताते हैं कि भले ही प्रशासन के द्वारा मिड डे मील के लिए राशि उपलब्ध नहीं कराई जा रही हो लेकिन हमलोग राशन उधार लेकर बच्चों को भोजन करा रहे हैं. यह कुछ दिनों तक के लिए तो ठीक है लेकिन अब उधार की राशि का भी बोझ बढ़ रहा है. बताते चलें कि प्रखंड के 171 विद्यालयों में मिड डे मील चल रहा है. इनमें प्राथमिक, मध्य व मदरसा विद्यालय शामिल हैं. इनमें से अधिकांश विद्यालयों में बीते 2024 के नवम्बर माह के बाद से मिड डे मील की राशि नहीं मिली है. इससे मिड डे मील में संकट उत्पन्न होने की संभावना हो रही है. रसोइया को भी चार माह से नहीं मिला मानदेय प्रखंड के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में मिड डे मील तैयार करने वाली रसोइया को भी तीन माह से मानदेय नहीं मिल सका है. मानदेय नहीं मिलने से उन्हें परेशानी हो रही है. रसोईया को हर महीने 2000 की राशि दी जाती है. ऐसे में यदि वह राशि भी समय पर नहीं मिल सके तो काम करने से क्या लाभ? जानकारी हो कि, प्रखंड क्षेत्र में करीब 460 रसोईया मिड डे मील तैयार करती है. इन्हें बीते वर्ष दुर्गा पूजा के समय ही मानदेय मिला था. उसके बाद अभी तक नहीं मिल सका है. कहते हैं पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रोबिन मंडल ने बताया कि मिड डे मील की राशि आ गयी है, एक-दो दिनों में स्कूलों को उपलब्ध करायी जाएगी. वहीं, रसोईया का वेतन भी जिला भेज दिया गया है. जल्द उन्हें भी मानदेय मिल जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post स्कूलों में उधार के राशन से चल रहा मिड डे मील, रसोइयों को नहीं मिल रहा वेतन appeared first on Naya Vichar.