नया विचार पटना : टीआरई-3 पास शिक्षकों की काउंसिलिंग की तिथि तीसरी बार बढ़ी है। अब 1 से 12वीं कक्षा के शिक्षकों की काउंसिलिंग 21 से 30 जनवरी तक होगी। यह काउंसिलिंग जिलों में ही होगी। इस दौरान प्रमाणपत्र, प्रवेशपत्र, जाति, आरक्षण कोटा का प्रमाणपत्र साथ लाना होगा। अलग अलग तिथि को 66,345 शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी। इससे पहले शिक्षकों की काउंसिलिंग की तिथि 16 से 31 दिसंबर तक निर्धारित की गई थी। लेकिन काउंसिलिंग की तिथि में फिर बदलाव किया गया। इस बार 23 से 30 दिसंबर तक बुलाया गया। काउंसिलिंग शुरू होती उसके पहले ही फिर तारीख बदल दी गई। इस बार यह यह 9 से 16 जनवरी निर्धारित की गई। लेकिन एक बार फिर से तिथि में संशोधन किया गया। अब 21 से 30 जनवरी तक काउंसिलिंग होगी।