संवाददाता, पटना बिहार दिवस 22 से 24 मार्च को आयोजित किया जायेगा. इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. बिहार दिवस में बच्चों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. शिक्षा विभाग के आदेश पर जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा स्कूलों में गणित ओलिंपियाड, प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया है. स्कूल व प्रखंड स्तर यह प्रतियोगिता पांच मार्च तक पूरी कर लेनी है. जिला शिक्षा कार्यालय ने कहा है कि स्कूल स्तर पर चयनित होने वाले शिशु प्रखंड स्तर के प्रतियोगिता में शामिल होंगे. प्रखंड स्तर पर चयनित होने के बाद शिशु जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला स्तर पर 13 मार्च को यह आयोजित होगी. पहले जिला स्तर पर प्रतियोगिता 11 मार्च को होनी थी लेकिन स्कूलों में वार्षिक परीक्षा 10 मार्च से शुरू हो रही है. 11 मार्च को भी परीक्षा है इसको देखते हुए 13 मार्च को जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर चयनित होने के बाद ये प्रतिभागी 22 से 24 मार्च तक गांधी मैदान में आयोजित होने वाले बिहार दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस प्रतियोगिता में राज्य भर से प्रतिभागी शामिल होंगे. जिला स्तर पर गणित ओलंपियाड, प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए कमेटी गठित की गयी है. जिला स्तरीय प्रतियोगिता शास्त्रीनगर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post क्विज, पेंटिंग और गणित ओलिंपियाड में चयनित शिशु बिहार दिवस में होंगे शामिल appeared first on Naya Vichar.