Holi Special Trains 2025: देवघर-होली के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने विभिन्न दिशाओं में तीन होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के लोगों को इससे काफी राहत मिलेगी. ये ट्रेनें हावड़ा आनंद विहार (टी) और संतरागाछी और दरभंगा जंक्शन के बीच चलायी जाएंगी. ये विशेष ट्रेनें होली के त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए अतिरिक्त क्षमतायुक्त और सुविधाजनक रहेगी. यह जानकारी आसनसोल मंडल की ओर से दी गयी है.
आज से हावड़ा-आनंद विहार होली स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने ट्रेन का सफर आसान करने के लिए तीन होली स्पेशल चला रही है. रेलवे की ओर से बताया गया है कि 03009 हावड़ा-आनंद विहार होली स्पेशल 06, 16, 20 और 24 मार्च को 17:40 बजे हावड़ा से रवाना होगी और अगले दिन 22:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी और 03010 आनंद विहार-हावड़ा होली स्पेशल 08, 18, 22 और 26 मार्च को 00:30 बजे आनंद विहार से रवाना होगी और अगले दिन 03:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. 03011 हावड़ा-आनंद विहार होली स्पेशल 07, 11, 15, 19 और 23 मार्च को 17:40 बजे हावड़ा से रवाना होगी और अगले दिन 22:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. 03012 आनंद विहार-हावड़ा होली स्पेशल 09, 13, 17, 21 और 25 मार्च को 00:30 बजे आनंद विहार से रवाना होगी और अगले दिन 03:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
संतरागाछी-दरभंगा होली स्पेशल 12 मार्च को होगी रवाना
02827 संतरागाछी-दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को संतरागाछी से 07:30 बजे रवाना होगी और उसी दिन 19:05 बजे दरभंगा पहुंचेगी. 02828 दरभंगा-संतरागाछी होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को दरभंगा से 20:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन (गुरुवार) को संतरागाछी 09:00 बजे पहुंचेगी. यह विशेष ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल में दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी.
पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी:झारखंड की इकलौती लिस्टेड कंपनी की कहानी: जहां कहीं कोई सोच नहीं सकता, उस गांव में कैसे पहुंचा म्यूचुअल फंड
The post Holi Special Trains 2025: होली में घर जाना हुआ आसान, झारखंड, बिहार और बंगाल के लिए ये तीन होली स्पेशल ट्रेनें appeared first on Naya Vichar.