Darbhanga News: दरभंगा. आगामी 10 मार्च से सभी प्रशासनी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन होगा. मूल्यांकन को सशक्त एवं सदाचार मुक्त रखने के सख्त आदेश दिए गए हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने डीइओ को इस बाबत पत्र जारी किया है. कहा है कि कतिपय जिलों में अर्धवार्षिक परीक्षा के संचालन एवं मूल्यांकन पूरी तरह से पारदर्शी एवं सशक्त तरीके से नहीं करने संबंधी सूचना विभिन्न स्रोतों से प्राप्त हुई थी. विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 मार्च से प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में आयोजित होने वाले वार्षिक मूल्यांकन को सशक्त एवं कदाचार मुक्त बनाने के लिये संलग्न सभी पदाधिकारी, केंद्र अधीक्षक, वीक्षक एवं कर्मियों को सख्त निर्देश देने को कहा है. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होगी. दोषी पदाधिकारी अथवा कर्मियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
500 से 1000 छात्र- छात्राओं की कॉपी का होगा पुनर्मूल्यांकन
अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि परीक्षा के उपरांत जिले में ई शिक्षाकोष पोर्टल से छात्र-छात्राओं के नाम एवं पता के साथ 500 से 1000 छात्र- छात्राओं की सूची डीइओ को उपलब्ध कराई जाएगी. इन छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं में उत्तर का मूल्यांकन एवं अंक शीट आदि की जांच स्वयं करना है. यदि उत्तर पुस्तिकाओं में अंकित ज्ञान एवं छात्र-छात्राओं के ज्ञान में भिन्नता पाये जाने पर साक्षात्कार करने को कहा है. साथ ही संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी को चिन्हित करते हुए विभाग को सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य मुख्यालय के निर्देश जारी होने तक सभी उत्तर पुस्तिका विद्यालय में सुरक्षित रखे जाएंगे. उत्तर पुस्तिका छात्र को दिखाकर वापस ले ली जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Darbhanga News: विद्यार्थियों को दिखाने के बाद विद्यालय में सुरक्षित रखी जायेगी उत्तर पुस्तिका appeared first on Naya Vichar.