संवाददाता, कोलकाता
राज्य भाजपा ने अगले वर्ष होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार तथा बंगाल में भाजपा के केंद्रीय सह-प्रभारी अमित मालवीय ने मंगलवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. जानकारी के अनुसार, इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री के समक्ष बंगाल में पार्टी की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट पेश की है. बताया गया है कि सुकांत मजूमदार ने अमित शाह से राज्य के मौजूदा हालात पर चर्चा की और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने श्री शाह को राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने इसके साथ ही राज्य में तृणमूल कांग्रेस द्वारा मतदाता सूची के सत्यापन के लिए शुरू किये गये अभियान के बारे में भी श्री शाह से बातचीत की है. राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बदलने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गयी हैं. सुकांत मजूमदार प्रदेश अध्यक्ष होने के अलावा केंद्रीय मंत्री भी हैं. इसलिए भाजपा के अंदर ही नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने की मांग उठने लगी है. राज्य भाजपा में विभिन्न स्तरों पर चुनाव हो रहे हैं. इसके बाद तय होगा कि सुकांत मजूमदार प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे या कोई और प्रदेश अध्यक्ष होगा. गौरतलब है कि अगले वर्ष होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सांगठनिक स्तर पर फेरबदल होने की संभावना है और अभी यहां सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. बताया जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश भाजपा के नये अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जा सकती है. इस बीच, राज्य के दो नेताओं का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ विचार-विमर्श करना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
इसी महीने बंगाल आ सकते हैं अमित शाह
प्रदेश भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसी माह के अंत तक पश्चिम बंगाल के दौरे पर आ सकते हैं. बताया गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए जनसभाओं को संबोधित करेंगे और बिहार दौरे के बाद वह पश्चिम बंगाल के दौरे पर भी आ सकते हैं. जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री तीन दिवसीय दौरे पर बंगाल आ सकते हैं. इस दौरान श्री शाह प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं. इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर श्री शाह आगे की रणनीति व मुद्दों पर चर्चा करेंगे. जानकारी के अनुसार, अपने दौरे के दौरान श्री शाह प्रदेश नेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post शाह को सुकांत व मालवीय ने बंगाल के हालात से कराया अवगत appeared first on Naya Vichar.