RSS: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS चीफ मोहन भागवत पांच दिवसीय बिहार प्रवास पर बुधवार की शाम मुजफ्फरपुर पहुंचे. अगले 5 दिन यानी 9 मार्च तक वे मुजफ्फरपुर में ही रहेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और संघ के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग भी करेंगे. RSS चीफ के आगमन पर मुजफ्फरपुर जिले में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक स्थित मधुकर निकेतन पहुंचने पर संघ कार्यकर्ताओं ने मोहन भागवत का जोरदार स्वागत किया. उनके आगमन को लेकर आरएसएस कार्यालय से लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा और ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए सैकड़ों जवानों को लगाया गया था. चौक-चौराहों पर भी पुलिस के जवान तैनात थे.
आज सुपौल के लिए निकलेंगे मोहन भागवत
मुजफ्फरपुर सिटी एसपी विश्वजीत दयाल और डीएसपी टाउन सीमा देवी को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. आज (गुरुवार) आरएसएस चीफ मोहन भागवत मुजफ्फरपुर से सुपौल के लिए रवाना होंगे. इस दौरान में वो संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मंत्री और संगठन के लोगों से मुलाकात करेंगे. फिर शाम तक वह मुजफ्फरपुर लौट आएंगे.
9 मार्च को नागपुर के लिए होंगे रवाना
बता दें, साल 2020 के बाद अब पांच साल बाद 2025 में मोहन भागवत इतना बिहार में इतना लंबा दौरा है. जानकारी के अनुसार, 7 मार्च को मोहन भागवत प्रांत और खासा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. वे रामदयालु सिंह कॉलेज में शाखा और कार्यालय के कार्यकत्ताओं से मिलेंगे. 8 मार्च को सिंकदरपुर शाखा में भी हिस्सा लेंगे. 8 मार्च तक बिहार प्रवास के बाद संघ प्रमुख 9 मार्च को नागपुर के लिए रवाना होंगे.
हिंदुस्तान-नेपाल सीमा पर सुरक्षा टाइट
आरएसएस चीफ मोहन भागवत के बिहार दौरे को लेकर हिंदुस्तान-नेपाल सीमा पर भी कड़ी सुरक्षा है. सीमा सुरक्षा बल को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है. नेपाल से हिंदुस्तान आने वाले और हिंदुस्तान से नेपाल जाने पर लोगों की कड़ी जांच की जा रही है.
ALSO READ: Baba Bageshwar: गोपालगंज में ‘बाबा बागेश्वर’ की हनुमंत कथा आज से शुरू, RJD ने लगाया ‘एजेंट’ होने का आरोप
The post RSS: 5 दिवसीय बिहार दौरे पर मुजफ्फरपुर पहुंचे आरएसएस चीफ मोहन भागवत, चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा appeared first on Naya Vichar.