बिहार की नेतृत्व में औरंगजेब को लेकर नेतृत्व गरमायी हुई है. यूपी में सपा विधायक अबू आजमी के बयान का समर्थन करते हुए बिहार में जदयू के MLC खालिद अनवर ने औरंगजेब को अच्छा शासक बताया तो भाजपा हमलावर हुई. बिहार बीजेपी के फायर ब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मानसिकता पर सवाल उठाते हुए जदयू विधायक पर निशाना साधा. औरंगजेब को बर्बर करार देते हुए जदयू MLC को देशद्रोही करार दिया.
भाजपा विधायक बचौल का अटैक
जदयू MLC खालिद अनवर ने औरंगजेब को अच्छा शासक बताया तो भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा- ‘ बात किसी पार्टी की नहीं, बल्कि मानसिकता की है. ये गजवा हिंद मानसिकता वाले हैं और पूरे देश को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं. सबलोग जानते हैं कि औरंगजेब क्रूर शासक था. उसने अपने पिता को बंधक बनाया और अपने भाइयों का सिर काटकर सत्ता और सल्तनत के लिए दिल्ली की सड़कों पर घूमा था. सैकड़ों स्त्रीओं का उसने बलात्कार किया था.’
ALSO READ: तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लालू का तगड़ा फॉर्मूला तैयार! बिहार के बड़े वोट बैंक को साधने की कर ली तैयारी
पाकिस्तान भेजने की कर दी मांग
बचौल ने कहा-‘ ऐसे लोगों का गुनगान करना देशद्रोह की श्रेणी में आता है. ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चले. उसे पार्टी से भी बाहर करना चाहिए और सदस्यता भी रद्द हो.’ हरिभूषण बचौल ने बयान देने वाले जदयू नेता को पाकिस्तान जाने की भी सलाह दे दी. उन्होंने कहा कि बगल में पाकिस्तान हैं वो वहां चले जाएं. क्रूर शासक औरंगजेब का गुनगान करने वाला हिंदुस्तानीय नहीं हो सकता. साथ ही बाबर और औरंगजेब का गुनगान करने वाले लोगों को कुचल देने की मांग की गयी.
The post Video: ‘देशद्रोही..पाकिस्तान जाओ..’ बिहार में जदयू नेता पर भाजपा हमलावर, औरंगजेब की तारीफ पर महासंग्राम appeared first on Naya Vichar.