IDBI Bank : आईडीबीआई बैंक ने युवाओं से एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस (पीजीडीबीएफ) कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस कोर्स को पूरा करनेवाले युवाओं को आईडीबीआई 650 पदों पर बहाल करेगा.
कुल पद 650
पीजीडीबीएफ
सामान्य 260
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 65
अनुसूचित जाति 100
अनुसूचित जनजाति 54
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त करने के साथ क्षेत्रिय भाषा में प्रवीणता एवं कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी रखनेवाले युवा इस कोर्स में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तय है. आयु की गणना 1 मार्च, 2025 के आधार पर की जायेगी. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : DSSE Scholarship Examination : द दून स्कूल स्कॉलरशिप एग्जामिनेशन (डीएसएसई) 2025
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट एवं इंटरव्यू में दिये गये प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. ऑनलाइन परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें लॉजिस्टिक रीजनिंग, डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड एवं जनरल इकोनॉमी, बैंकिंग अवेयरनेस से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
मिलेगा अच्छा वेतन
कोर्स के समापन पर बैंक द्वारा बहाल किये गये अभ्यर्थियों को 6.14 से 6.50 लाख रुपये सालाना का पैकेज दिया जायेगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1050 रुपये अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इस कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 12 मार्च, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.idbibank.in/pdf/careers/Detailed-Advertisement-PGDBF-2025-26.pdf
The post IDBI Bank 2025 : आईडीबीआई बैंक पीजीडीबीएफ कोर्स के माध्यम से करेगा 650 पदों पर भर्ती appeared first on Naya Vichar.