अफीम के खिलाफ जागरुकता के लिए कोचांग में मैत्री क्रिकेट मैच
प्रतिनिधि, खूंटीजिले को अफीम मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन लगातार जागरुकता अभियान चला रहा है. अभियान के तहत जिले के सुदूरवर्ती अड़की प्रखंड के कोचांग गांव स्थित स्कूल के मैदान में गुरुवार को जिला प्रशासन और मीडिया एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इसमें जिला प्रशासन की टीम विजयी रही. इस अवसर पर विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया. मैच में मीडिया एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 91 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिला प्रशासन एकादश की ओर से उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सर्वाधिक 36 रन बनाये और टीम को 8 विकेट से जीत दिलाया. उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. गेंदबाजी में जिला प्रशासन की टीम से ब्रजेश कुमार ने तीन विकेट चटकाये. उन्हें बेस्ट बॉलिंग ट्रॉफी प्रदान किया गया.
इस अवसर पर उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने स्थानीय खिलाड़ियों और स्कूली बच्चों को स्पोर्ट्स के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु हॉकी एवं जर्सी का वितरण किया. उन्होंने स्पोर्ट्स के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आयोजन केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक प्रयास भी है. उपायुक्त ने जिलेवासियों से अफीम मुक्त समाज बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जिला प्रशासन ने मीडिया एकादश को किया पराजित appeared first on Naya Vichar.