फलका फलका अस्पताल से मंगलवार की शाम इलाज कराने आये रोगी के परिजन की बाइक अज्ञात चोर ने चोरी कर ली है. जिसको लेकर पीड़ित फलका थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया है. पीड़ित गोविंदपुर पंचायत के महेशपुर गांव निवासी श्याम साह ने बताया की मंगलवार को अपने एक परिजन का प्रसव कराने के लिए फलका समुदायिक स्वास्थ केंद्र आये थे. अपनी बाइक जिसका नंबर बीआर 39 वाई 1597 है. अस्पताल परिसर में लगाकर हॉस्पिटल के अंदर चला गया. ज़ब सात बजे शाम को बाहर निकला. बाइक उस स्थान पर नहीं था. किसी अज्ञात चोर ने बाइक को चोरी कर लिया. दो दिन हम लोगों बाइक को काफ़ी ढूंढे. लेकिन बाइक कहीं नहीं मिला. गुरुवार को फलका थाना में बाइक चोरी का आवेदन दिया. इधर फलका थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल ने बताया की पीड़ित का आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की तहकीकात की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post फलका अस्पताल से रोगी के परिजन की बाइक हुई चोरी appeared first on Naya Vichar.