शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में जमीन विवाद में दबंगों ने हरा भरा फलदार आम का वृक्ष काटकर गिरा दिया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव के किसान उमेश मंडल ने अपने खेत के मेंढ़ पर आम का वृक्ष लगाया था. जिसे गांव के ही कैलु शर्मा द्वारा उक्त जमीन पर अपना दावा करते हुए वृक्ष को ही काटकर गिरा दिया. जब उमेश मंडल ने विरोध किया तो उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गये. घटना के बाद पीड़ित किसान उमेश मंडल अपने परिजनों के साथ गुरुवार को थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए गांव के ही कैलु शर्मा के विरुद्ध लिखित शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं कैलु शर्मा ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले कि जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जमीन विवाद में आम के पेड़ काटने का आरोप appeared first on Naya Vichar.