मधुपुर. एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान होली व रमजान को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया. साथ ही एक-एक थाना करके पिछले माह दर्ज हुए कांडों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया. लंबित पड़े मामलों को जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही फरार वारंटियों के धर पकड़ करते हुए अग्रेतर कार्रवाई के लिए कहा. मौके पर मधुपुर के इंस्पेक्टर इंचार्ज त्रिलोचन तामसोय, अंचल पुलिस निरीक्षक देवेश भगत, पाथरोल थाना प्रभारी दिलीप बिलुंग, बुढ़ैई थाना प्रभारी अशोक कुमार समेत विभिन्न थाना के प्रभारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करें : एसडीपीओ appeared first on Naya Vichar.