Patna News: पटना. बिहार की राजधानी पटना से सटे मनेर इलाके में गुरुवार की देर शाम लोदीपुर गांव के पास एनएच 30 पर ऑटो सवार दंपति से दो की संख्या में रहे बदमाशों ने दो लाख रुपए छीनकर फरार हो गए. इस संबंध में दंपति ने मनेर थाने में शिकायत कर गुहार लगाई है. पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है. सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है. अब तक लुटेरों की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जायेगा.
लालू मार्केट के पास हुई लूट
बताया जाता है कि लोदीपुर गांव निवासी वासुदेव राय के पुत्र राजेंद्र प्रसाद सिंह अपनी पत्नी के साथ दानापुर के स्टेट बैंक से दो लाख रुपए निकासी कर ऑटो से घर लौट रहे थे. इस बीच दोनों पति और पत्नी जैसे ही ऑटो से उतरकर घर जाने लगे. इस बीच मौके का फायदा उठाकर बाइक पर सवार दो की संख्या में रहे बदमाशों ने लोदीपुर के लालू मार्केट के पास से इनके हाथ से दो लाख रुपए का बैग छीन कर फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार लूट के बाद पति और पति ने हो हल्ला किया. हो हल्ला को सुनकर आस पड़ोस के लोग बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया, लेकिन दोनों बाइक सवार भागने में सफल रहे. वही पीड़ित राजेंद्र प्रसाद सिंह ने पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांच पड़ताल की. इस संबंध में मनेर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि दंपति के साथ दो लाख रुपए की छिनतई हुई है. इस मामले में पुलिस जांच कर कार्रवाई के लिए जुटी हुई.
Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव
The post Patna News: मनेर में लालू मार्केट के पास हुई लूट, दंपति से 2 लाख रुपये छिनकर फरार हुए बाइक सवार appeared first on Naya Vichar.