– स्त्री दिवस के उपलक्ष्य पर पांच स्त्री चिकित्सकों को किया गया सम्मानित – कार्यक्रम में जादूगर के जादू से हंस हंस कर लोटपोट हुए शिशु व अभिभावक कटिहार सिरसा स्थित किडजी का रविवार को धूमधाम से पांचवां वार्षिकोत्सव मनाया गया., उदघाटन स्त्री चिकित्सक डॉ अनिता गुप्ता, डॉ सुधार हिंदुस्तानी, डॉ सदफ आइन, डॉ माजिया सोहेल एवं डॉ प्रिया कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर की. तीन घंटे के दौरान ग्यारह अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें किडजी के बच्चों ने धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बच्चों के कार्यक्रम में की गयी प्रस्तुति देख मौजूद अभिभावकों, शिक्षक, शिक्षिकाओं के बीच गजब का उत्साह रहा. किडजी सिरसा के निदेशक कर्नल अनन्त कुमार, प्राचार्या किरण ने बताया कि तीन घंटे के कार्यक्रम में 11 अलग-अलग विधाओं का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने ग्रुप डांस, सोलो डांस, होली मिलन समारोह के अलावा कई अन्य कार्यक्रम में बच्चों ने भाग लिया. बच्चों व मौजूद सैकड़ों अभिभावकों के बीच जादुगर पंचानंद ऐलिस गोगा जादुगर ने नाना प्रकार के जादू से भरपूर मनोरंजन किया. इससे बच्चों, अभिभावक, शिक्षक व शिक्षिकाओं के बीच आकर्षण का केन्द्र बना रहा. जादुगर पंचानंद ऐलिस गोगा जादुगर के अलग अलग तरह के जादू देखकर सभी हंस हंस कर लोटपोट होते रहें. जादुगर के जादू देखते देखते कब समय बीत गया. इसका अंदाजा अभिभावक नहीं लगा पाये. निदेशक कर्नल अनन्त कुमार ने बताया कि अंतराष्ट्रीय स्त्री दिवस के उपलक्ष्य पर पांच स्त्री चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर निदेशक कर्नल अनंत कुमार, मेजर शिखर दीप, प्राचार्या किरण, डॉ सादबिन सैफ, डाॅ एसके श्रवण, डॉ वसीम अकरम, शिक्षिका फराहाना, रीमा सिंह, नेहा कुमारी, श्रृति कुमारी, समेत सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post किडजी सिरसा में धूमधाम से मना पांचवां वार्षिकोत्सव, बच्चों ने मचाया धमाल appeared first on Naya Vichar.